दस अक्तूबर सन् पैंतालीस का दिन टोपी के जीवन में क्या महत्व रखता हैं?

दस अक्टूबर सन् पैंतालीस वैसे तो सामान्य दिन था परंतु टोपी की जिंदगी में यह दिन विशेष महत्व रखता है। इस दिन उसके सबसे प्यारे दोस्त इफ्फ़न के पिता का तबादला मुरादाबाद हो गया था और वे सपरिवार मुरादाबाद चले गए थे। इफ्फ़न की दादी के मरने के कुछ ही दिनो बाद यह तबादला हुआ। अपने प्रिय दोस्त के चले जाने से उसे बहुत दुख हुआ। इस कारण टोपी और भी अकेला हो गया। इफ्फ़न के पिता की जगह आने वाले कलेक्टर के तीनों बेटों में से किसी ने भी उसके साथ दोस्ती न की थी। इसी दिन टोपी ने कसम खाई थी कि वह ऐसे लड़के से दोस्ती नहीं करेगा जिसका पिता ऐसी नौकरी करते हो जिसमें बदली होती हो।


5